September 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

पिथौरागढ़: प्रापर्टी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने नोएडा से किया गिरफ्तार

दिनाँक- 18/11/2021 को शिकायतकर्ता श्री गोपाल सिंह द्वारा कोतवाली जौलजीबी में तहरीर दी गई थी कि प्रकाश जोशी पुत्र जगदीश चन्द्र जोशी, निवासी- धारापानी, चण्डाक पिथौरागढ़ द्वारा प्लॉटिंग के नाम पर उनके तथा कुछ अन्य व्यक्तियों के लाखों रुपये हड़प लिये गए हैं। दाखिला तहरीर के आधार पर कोतवाली जौलजीबी में प्रकाश जोशी उपरोक्त के विरुद्ध धारा- 420 भादवि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई

अभियुक्त प्रकाश जोशी उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में भी शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट, गैस एजेंसी एवं इंश्योरेंस इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों रुपये हड़प लेने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में भी धारा- 420/406/506/120 B भा0द0वि0 व धारा-3 UPID एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत है। पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, मुकदमे में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई, जिस पर एस0ओ0जी0 व कोतवाली जौलजीबी पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए अभियुक्त के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों पर चैकिंग/छापेमारी करते हुए दिनाँक- 23.12.2021 को उपरोक्त मुकदमे में नामजद अभियुक्त प्रकाश जोशी पुत्र जगदीश चन्द्र जोशी, निवासी- ग्राम धारापानी, चण्डाक थाना / जिला पिथौरागढ़ उम्र- 43 वर्ष, को सर्विलांस सैल की मदद से गौड सिटी एवेन्यू-1 नोएडा से गिरफ्तार किया गया।

बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था

अभियुक्त प्रकाश जोशी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था तथा वर्तमान में नोएडा में छिपा हुआ था जिसे पकड़ने में पुलिस टीम को कड़ी मशक्कत के बाद सफलता हासिल हुई । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तार टीम में शामिल आधि0 /कर्म0 गण:-

उ0नि0 मोहन बोहरा, कानि0 भुवन पाण्डेय,  कानि0 देवेन्द्र कुमार, एस0ओ0जी0 टीम-  उ0नि0 प्रकाश चन्द्र पाण्डेय- प्रभारी एस.ओ.जी.,  कानि0 राजकुमार,  कानि0 विपिन ओली- साइबर/सर्विलांस सैल शामिल रहे ।

error: Content is protected !!