पिथौरागढ़: शादी समारोह में शामिल होने गए युवक का शव 5 दिन बाद खाई से हुआ बरामद

मुवानी: एक दिसंबर को शादी समारोह में शामिल होने गया युवक लापता हो गया था। लापता होने के पांच दिन बाद युवक की दुर्घटना में मौत होने की पुष्टि हुई है। युवक का शव लेकघाटी मंदिर के समीप खाई में कार के भीतर बुरी तरह से फंसा हुआ मिला। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शव को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह है पूरा मामला

मृतक की पहचान भूपेंद्र सिंह ऐरी (30) पुत्र स्व. हयात सिंह ऐरी निवासी मुवानी के रूप में हुई है। वह 1 दिसंबर को अपनी कार (यूके05डी1434) से एक शादी में शामिल होने पिथौरागढ़ गए थे। जब वह घर नहीं लौटे तो चार दिसंबर को मृतक की पत्नी बसंती ऐरी ने थल थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। थानाध्यक्ष ने मामले की जांच करते हुए बूंगाछीना, बीसाबजेड़ और सल्मोड़ा में दुकानदारों के एक दिसंबर की सीसीटीवी फुटेज खंगालीं। सोमवार सुबह लोगों ने पुलिस को सिरौली के नाले में एक अल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तो दुर्घटनाग्रस्त कार के अंदर मृतक भूपेंद्र का शव बुरी तरह फंसा था। एसडीआरएफ की टीम ने वाहन को काटकर कार में फंसे शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।