703 total views, 4 views today
पिथौरागढ़: पुलिस और एसओजी ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर चैकिंग के दौरान साढ़े 85 पेटी अंग्रेजी शराब लेकर आ रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर तस्करी में लिप्त वाहन को सीज कर दिया है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक पुलिस और एसओजी संयुक्त रूप से अभियान चलाकर चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान पनार चौकी बैरियर के पास पिकअप (एसआर66 बी7075) पर संदेह होने पर पुलिस ने उसे रोका। तलाशी लेने पर पुलिस को अंग्रेजी शराब की 85 पेटियां और छह बोतलें बरामद हुईं। पुलिस ने तस्करी में लिप्त प्रकाश यादव (35) उर्फ देवराज निवासी ग्राम रामबास तहसील, थाना मुंडावर जिला अलवर राजस्थान और पवन यादव (32) निवासी काकरदोया थाना महरोड़ जिला अलवर राजस्थान को गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया है।
More Stories
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (23 मार्च, गुरुवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, द्वितीया, वि. सं. 2080)
अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर में आयोजित सामुदायिक कार्यशाला के तृतीय दिवस में गुणवान शिक्षक के विभिन्न आयामों पर की गई चर्चा
अल्मोड़ा: घर की गैलरी में घुसा तेंदुआ, बन्दर समझकर मारा डंडा