हिमाचलप्रदेश: शिमला में पुलिस ने गाड़ी चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ लिया है। अलग-अलग थानों में दर्ज मामलों में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।यह सब एक गिरोह के सदस्य हैं जो मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने बिलासपुर और अन्य जिलों की पुलिस की भी मदद ली। पुलिस ने इस गिरोह से एक पिकअप गाड़ी भी बरामद की।
हर सदस्य का था एक अलग काम
पहले भी काट चुका है चोरी के जुर्म में सजा
गैंग का मुखिया सुनील उर्फ काकू(31) चोरी के मामलों में कई बार जेल जा चुका है। शिमला में होंडा सिटी कार चोरी के मामले में सुनील को साढ़े तीन साल की सजा हुई थी। वह एक महीना पहले ही सजा काटकर आया था। जेल से छूटने के बाद भी ये नहीं सुधरा और फिर से चोरी करना शुरू कर दिया। मोबाइल से लोकेशन ट्रेस न हो, इसलिए मुख्य आरोपी अपने पास फोन भी नहीं रखता था। इसके साथ ही पुलिस ने अन्य आरोपी श्याम लाल (35) पुत्र बाबू राम निवासी जुखाला जिला बिलासपुर को गिरफ्तार किया। इनसे पूछताछ के बाद ढली थाना पुलिस ने अजय कुमार (27) पुत्र हेमराज गांव व डाकघर धानगर तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर को गिरफ्तार किया। इसके बाद अवतार सिंह (60) पुत्र स्व. अमर सिंह गांव मोरिंडा रोपड़ पंजाब और संदीप कुमार उर्फ चीनू (42) पुत्र तुलसी राम गांव डाकोली तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक, बीते 10 दिनों के भीतर शिमला में 6 गाड़ियां चोरी हुईं, इनमें 1 गाड़ी सदर थाना क्षेत्र, 2 बालूगंज और 1-1 ढली और छोटा शिमला थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी। सभी थानों के आईओ समेत थाना प्रभारी जांच में जुटे हुए थे, एसपी शिमला, मोनिका भुटूंगरू खुद भी सभी मामलों को मॉनिटर कर रहीं थीं। इस मामले में पहले पुलिस ने दो कबाड़ियों को गिरफ्तार किया था, उनसे पूछताछ के बाद इन चोरों के बारे में पता चला।