केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री अमित शाह अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं। इस दौरे के दौरान वो सुरक्षा हालात के साथ ही विभिन्न विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के दौरान खास जोर हालिया टारगेट किलिंग की घटनाओं को भविष्य में रोकने और आतंकवाद को जड़ से कुचलने पर दिया जाएगा।
आतंकी हमले में शहीद हुए पुलिसकर्मी के घर पर पहुंचे गृहमंत्री
जम्मू कश्मीर पहुंचते ही अमित शाह ने बीते दिनों आतंकी हमले में शहीद हुए पुलिसकर्मी परवेज अहमद डार के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की।इस दौरान अमित शाह ने पीड़ित परिजनों को भरोसा दिलाया कि वो अकेले नहीं हैं, उनके साथ पूरा देश खड़ा है। उन्होंने कहा कि हम डार और जम्मू.कश्मीर पुलिस के सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेंगे। इसके साथ ही उन्होंने डार की पत्नी से भी मुलाकात की और उन्हें सरकारी नौकरी दिए जाने का वादा किया है।
शारजहा के लिए सीधी विमान सेवा का करेंगे शुभारंभ
अमित शाह तीन दिवसीय दौरे के दौरान शारजहा के लिए सीधी विमान सेवा का शुभारंभ भी करेंगे। गृहमंत्री के दौरे को लेकर वहां पर सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद कर दी गयी है। दोनों ही जगह ड्रोन से भी निगरानी हो रही है। सुरक्षा संबंधी बैठकों में गृह मंत्रालय के साथ ही विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों एनआईए, आईबी, सीआरपीएफ, बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी श्रीनगर पहुंच चुके हैं।