अल्मोड़ा: पुलिस ने स्कूली बच्चों के मध्य “ड्रग्स की समस्या के लिए मात्र पुलिस ही जिम्मेदार नहीं?” विषय पर वाद – विवाद प्रतियोगिता का किया आयोजन, विजेताओं को किया सम्मानित

पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा प्राप्त आदेशों के अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा  पंकज भट्ट के निर्देश पर दिनांक 22.10.2021 को प्रतिसार निरीक्षक श्री जितेंद्र पाठक द्वारा पुलिस लाइन अल्मोड़ा में स्कूली बच्चों के मध्य  “ड्रग्स की समस्या के लिए मात्र पुलिस ही जिम्मेदार नहीं?” विषय पर वाद – विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में तीन सदस्यों के निर्णायक मंडल- श्री राजन सिंह रौतेला, क्षेत्राधिकारी,अल्मोड़ा (अध्यक्ष), श्री डी0डी0तिवारी प्रधानाचार्य रा0 इ0 का0 हवालबाग अल्मोड़ा,
श्री संजय कुमार तहसीलदार उपस्थिति रहें।

13 छात्रों ने किया प्रतिभाग

  वाद- विवाद प्रतियोगिता में जनपद अल्मोड़ा के 4 स्कूलों के 13 छात्रों ने प्रतिभाग किया एवं स्कूल के शिक्षक उपस्थित रहे।
जिसमें स्कूली छात्रों द्वारा पक्ष एवं विपक्ष दोनों श्रेणियों में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। पक्ष में प्रथम स्थान कु0 कनक जोशी कक्षा 11 रा0इ0का0 चौरा हवालबाग,द्वितीय स्थान- कनिका गुरुरानी, प्रियांशी गुप्ता कक्षा 12 (संयुक्त) होली एंजिल पब्लिक स्कूल अल्मोडा, तृतीय स्थान– प्रज्ज्वल जोशी कक्षा 10 होली एंजिल स्कूल अल्मोड़ा, का रहा । जबकि विपक्ष में प्रथम स्थान– कनिका गुरुरानी होली एंजिल स्कूल अल्मोड़ा
द्वितीय स्थान– प्रियांशी गुप्ता कक्षा 12 (संयुक्त) होली एंजिल पब्लिक स्कूल तथा कौशल पांडे होली एंजिल स्कूल अल्मोड़ा (संयुक्त)
तृतीय स्थान– अंकुर जोशी होली एंजिल स्कूल अल्मोड़ा, प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

नशे के दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया गया

निर्णायक मंडल के अध्यक्ष श्री राजन सिंह रौतेला द्वारा समस्त उपस्थित प्रतिभागियों एवं स्कूल के प्रतिनिधियों को वर्तमान में समाज में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति को दूर करने, उसका उन्मूलन करने हेतु अपने सुझाव दिए गए, तथा नशे के दुष्परिणामों के संबंध में अवगत कराते हुए सभी को नशे के दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया गया, साथ ही बताया गया कि कुछ बाहरी तत्वों द्वारा ज्यादातर स्कूली बच्चों व उच्च शिक्षण संस्थानों के माध्यम से हमारे देश में नशे का जाल बिछाया जा रहा है। प्रतिभागी छात्र छात्राओं को नशा मुक्त समाज बनाने एवं अपनी जिम्मेदारी समझने के साथ साथ अपने–अपने स्थानीय क्षेत्रों में नशे के दुष्परिणामों के संबंध में जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा श्री राजन सिंह रौतेला द्वारा समस्त प्रतिभागियों तथा निर्णायक मंडल का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।