बांग्लादेश से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। जहां 17 लोगों की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई। यह बड़ा हादसा तब हुआ जब शादी में आए लोग शादी समारोह का जश्न मना रहे थे। इस घटना से सारी खुशियाँ पल भर में मातम में बदल गयी।
17 लोगों की मौत, अन्य घायल-
जानकारी के अनुसार यह दुखद हादसा बांग्लादेश के चपैनवाबगंज जिले के शिबगंज में हुआ है। जहां नदी में तैरती नावों पर एक शख्स की शादी की पार्टी चल रही थी, कि अचानक बारिश होने लगी और लोग नाव से नदी किनारे आए। जिससे वह लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। जिसमें 17 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वही अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं।