देवभूमि उत्तराखण्ड में पधारे राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हुए शामिल

राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा है कि पत‍जंलि विश्‍वविद्यालय भारत को विश्‍व गुरू बनाने के लक्ष्‍य की दिशा में कार्य कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि विश्‍वविद्यालय नई शिक्षा नीति में शामिल भारतीय परंपरा और आधुनिक विज्ञान के संयोजन के लिए काम कर रहा है। श्री कोविंद आज हरिद्वार में पतजंलि विश्‍वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे।

योग गुरू स्‍वामी रामदेव ने आज योग की परिभाषा बदल दी है

विश्‍व में  योग के बढ़ते महत्‍व पर राष्‍ट्रपति ने कहा कि योग गुरू स्‍वामी रामदेव ने आज योग की परिभाषा बदल दी है और प्रत्‍येक व्‍यक्ति योग के किसी ना किसी रूप से जुड़ा हुआ है। श्री कोविंद ने कहा कि योग से शरीर और मन दोनों स्‍वस्‍थ रहते हैं। श्री कोविंद ने कहा कि भारत कोविड वैक्‍सीन का निर्माण करने वाले कुछ चुनिंदा देशों में शामिल है। उन्‍होंने कहा कि विश्‍व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में जारी है। कोरोना वॉरियर्स को शुभकामनाएं देते हुए राष्‍ट्रपति ने उनके काम की सराहना की।

यह लोग रहे उपस्थित

कार्यक्रम में राज्‍यपाल गुरमीत सिंह, मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी और योग गुरू स्‍वामी रामदेव उपस्थित थे।