उत्तराखंड: यहां मिले सेना के तीन जवान संक्रमित, पढ़िए पूरी खबर

देश में निरन्तर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होते जा रही है । अब देहरादून से ख़बर आ रही है । जहाँ सेना के एफआरआई, तिब्बती कॉलोनी के बाद चकराता स्थित सेना की एक बटालियन के तीन सैनिक कोरोना संक्रमित पाए गये हैं ।

सैनिकों की ट्रेवल हिस्ट्री देखी जा रही है

इस बात की पुष्टि सीएमओ डा. मनोज उप्रेती और जिला सर्विलांस अधिकारी डा. राजीव दीक्षित ने की है । शनिवार देर रात सैनिकों के संक्रमित पाए जाने की जानकारी मिली है। संपर्क में आए सैनिकों के भी कोविड सैंपल कराए जाने को कह दिया गया है। एक टीम भी भेजी जा रही है । सैनिकों की कुछ ट्रेवल हिस्ट्री है उनको भी देखा जा रहा है ।