प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द करेंगे गति शक्ति प्रोजेक्ट की रूपरेखा का ऐलान

13 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गति शक्ति प्रोजेक्ट की रूप-रेखा को सामने रखने वाले हैं‌। इस प्रोजेक्ट के जरिए देश में बड़े स्तर पर बदलाव होने वाले हैं। देश की विकास यात्रा को तेज करने को लेकर इस मेगा प्रोजेक्ट में कई सारे प्रावधान रखे गए हैं। इसके तहत प्रमुख इंफ्रा कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट को लेकर एक कॉमन टेंडर लाने की तैयारी हो रही है।

75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया था गतिशक्ति प्रोजेक्ट का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गतिशक्ति प्रोजेक्ट का ऐलान किया था। पीएम गति शक्ति परियोजना का लक्ष्य केंद्रीय एजेंसियों, राज्य एजेंसियों, शहरी स्थानीय निकायों निजी क्षेत्र के बीच प्रभावी तरह से समन्वय स्थापित करना है। इसके साथ क्षेत्र में ग्रीनफील्ड सड़कों, रेल ऑप्टिकल फाइबर केबल, गैस लाइनों बिजली लाइनों जैसी उपयोगिताओं से जुड़ी गतिविधियों को भी आगे बढ़ाना है‌‌ इसके जरिए चुनिंदा भौगोलिक क्षेत्रों में सिंगल नोडल एजेंसी को ये काम सौंपा जाएगा। इससे कॉमन टेंडर सहित सभी गतिविधियों को शुरू करा जान है।