दिनॉक- 09 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर में आयोजित
20वीं प्रादेशिक अर्न्तजनपदीय/वाहिनी ताइक्वॉडो, वुशु, जूडो, जिमनास्टिक, कराटे क्लस्टर 2021 में जनपद अल्मोड़ा से टीम मैनेजर श्री जीतेन्द्र पाठक प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन एवं हे0का0 अनवर अहमद टीम कोच के पर्यवेक्षण में अल्मोड़ा पुलिस टीम महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था।
उज्जवल भविष्य की कामना
पुलिस खिलाड़ियों के खेल के प्रति लगन व परिश्रम को देखते हुए उनके द्वारा किये गये बेहतरीन प्रदर्शन एस0एस0पी0 अल्मोड़ा श्री पंकज भट्ट द्वारा सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
का0 99 महेश पंचपाल द्वारा वुशु (70 किग्रा0) वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल, म0का0 रीतू कोरंगा द्वारा जूडो (052 किग्रा) वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मैडल,का0 19 सूरज धामी ने जुडो (73 किग्रा) वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रॉज मैडल , म0 का0 502 मनीषा रावत ने वुशु (60 किग्रा) वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रॉन्ज मैडल, का0 मनोज मेहरा द्वारा जुडो (81 किग्रा) वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रान्ज मैडल, म0का0 लता रावत द्वारा जुडो (48 किग्रा) वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।