उत्तराखंड: प्रिंसी ने जीता देश के बाल वैज्ञानिकों का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड

पौड़ी जिले के राजकीय बालिका इंटर कालेज पैडुल की कक्षा दसवीं की छात्रा प्रिंसी ने देश के बाल वैज्ञानिकों का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड जीता है। प्रिंसी का विज्ञान मॉडल देश के सर्वश्रेष्ठ 60 मॉडलों में शामिल हुआ है।

बनाया अनोखा मॉडल

प्रिंसी ने दिव्यांग लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए एक आधुनिक बैसाखी का मॉडल बनाया है। इस बैशाखी की मदद से पांवों से दिव्यांग लोग आसानी से चल सकते हैं और कहीं रुक जाने पर बैशाखी का उपयोग कुर्सी के रूप में भी कर सकते हैं।