2,345 total views, 2 views today
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ धारचूला डीडाहाट, के निर्देशन में जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री तस्करी अवैध खनन होटल ढाबों की चैकिंग व पूल-स्नूकर सेन्टर आदि की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान चलाया जा रहा है
53 बोतल 3 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार किया गया
इसी क्रम में दिनांक 16.09.2021 को कोतवाली पिथौरागढ़ से उ0नि0 संजय पूनिया, उ0नि0 पवन जोशी, उ0नि0 अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा छापेमारी के दौरान अलग-अलग स्थानों से क्रमशः जजी तिराहा के पास से अभि0 हरेन्द्र सिंह लुंठी पुत्र हयात सिंह नि0 लिन्ठ्यूडा, मल्ल पैलेस के पास से अभि0 पंकज नाथ पुत्र राम नाथ नि0 बुरसुम कनारा गंगोलीहाट, केमू स्टेशन से अभि0 गोपाल डाढ़ पुत्र गौरक सिंह नि0 रंजना होटल के पास, सनवाल बैण्ड के पास अभि0 योगेश सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह नि0 लिन्ठ्यूड़ा पिथौ0 को अवैध रूप से शराब बेचने व पिलाने पर कुल 53 बोतल 3 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार किया गया । जिनके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में पृथक पृथक अभियोगों में धारा 60, 21/60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये ।
63 व्यक्तियों के चालान कर 17000 रू का समायोजन
इसके अतिरिक्त पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कुल 63 व्यक्तियों के चालान कर 17000 रू समायोजन शुल्क वसूला गया ।
More Stories
हल्द्वानी: अमृतपाल का कुमाऊं से लिंक, एजेंसियां हर संभावित स्थानों पर कर रही छापेमारी
बागेश्वर: आकाशीय बिजली की चपेट में आई बच्चीं, गंभीर रूप से झुलसी
चंपावत: बाराकोट लिंक मोटर में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक घायल