उत्तराखंड में बारिश का दौर एक बार और शुरू हो गया है। इन दिनों उत्तराखण्ड में यहीं दौर चल रहा है। इस बार जून महीने में भी खुब बारिश होने के आसार है। जिसके बाद उत्तराखंड में गर्मी से थोड़ा बहुत राहत मिलेगी।
उत्तराखंड में 7 जून तक बारिश के लिए अलर्ट जारी-
आज पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 7 जून तक पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है
6 व 7 जून को भी पर्वतीय जिलों में रहेगी हल्की से मध्यम बारिश-
उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में 7 जून तक बारिश का दौर रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों और देहरादून, टिहरी, अल्मोड़ा, नैनीताल में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश, गर्जना की संभावना है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। वही आज सभी पर्वतीय जिलों में मौसम खराब रहेगा। 5 जून को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कुछ स्थान व देहरादून, टिहरी, अल्मोड़ा, नैनीताल में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 6 व 7 को भी पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश रहेगी।