रानीखेत: बिना सत्यापन कराये किरायेदार रखने पर दो मकान मालिक के विरूद्व की गयी कार्यवाही

श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु व0उ0नि0 फिरोज आलम द्वारा नगर में सघन किरायेदार सत्यापन अभियान चलाया गया।

दो लोगों के विरुद्ध कार्यवाही

सत्यापन अभियान के दौरान नगर क्षेत्रान्तर्गत  राजीव कुमार निवासी वार्ड न0चिलियानौला, अरविन्द राहुल निवासी वार्ड न0-2 चिलियानौला रानीखेत के मकान में बिना सत्यापन कराये किरायेदार निवास करते पाये गये ।
बिना सत्यापन किरायेदार रखे जाने पर उक्त दोनों मकान मालिक के विरूद्व पुलिस अधिनियम की धारा- 52(3)/83 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए मौके पर अरविन्द राहुल का कोर्ट का चालान तथा राजीव कुमार से 5000 रूपये जुर्माना जमा करवाया गया।

सत्यापन की अपील

व0उ0नि0 फिरोज आलम द्वारा सभी मकान मालिकों से अपील की है कि वह अपने मकान में किसी भी बाहरी व्यक्तियों को बिना पुलिस वैरीफिकेशन किये किरायेदार न रखें, बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर कार्यवाही की जायेगी, अभियान लगातार जारी रहेगा।