1,398 total views, 6 views today
रानीखेत: देवलधार नौलाकोट गांव में कुछ युवकों ने लाठी डंडों से एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इतना ही नहीं जब घायल व्यक्ति को परिजन अस्पताल ले जा रहे थे तब आरोपितों ने दोबारा जानलेवा हमला बोल दिया। जिससे व्यक्ति की हालत और बिगड़ गई।बीच-बचाव करने आया उसका बेटा भी घायल हो गया। बताया जा रहा है हमलावर पीड़ित व्यक्ति के भांजे हैं। पुरानी रंजिश के कारण उन्होंने अपने मामा पर जानलेवा हमला किया।
पहले घर में घुस कर किया हमला
धीरज कुमार निवासी देवलधार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रवि कुमार, राकेश और अरुण कुमार बीती पांच नवंबर को उसके घर में जबरन घुस आए। आरोप है कि तीनों ने लाठी डंडों से उसके पिता हरीश राम पर जानलेवा हमला बोल दिया। शोर सुनकर ग्रामीण एकत्र हुए जिसके बाद आरोपित फरार हो गए। हमले में हरीश राम घायल हो गए थे जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से परिजन उन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय ले जा रहे थे। उस वक्त आरोपितों ने दोबारा हमला कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने आए हरीश राम के बेटे कमल किशोर पर भी हमला कर दिया। इससे वह भी घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक गंभीर रूप से घायल हरीश राम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट ले जाया गया। उसके सिर पर 18 टांके लगे हैं। हालत नाजुक देख उसे चिकित्सकों ने सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
More Stories
अल्मोड़ा: एस. एस .जे.परिसर में आयोजित सामुदायिक कार्यशाला में समाज से अच्छी आदतें ग्रहण करने और उनका अनुसरण करने के लिए छात्रों को किया गया प्रेरित
अल्मोड़ा: यहां 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित होगा ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेला
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (22 मार्च, बुधवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2080)