3,018 total views, 6 views today
एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जिसमें एक सेना का वाहन खाई में गिर गया, जिसमें 4 जवान शहीद हो गए हैं। ये दुखद खबर सिक़्किम से सामने आई है।
4 जवान हुए शहीद-
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिक्किम में सेना का वाहन खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में चार जवान शहीद हो गए, जिसमें दो जवान कुमाऊं रेजिमेंट की 7बटालियन के हैं। इसमें भी एक बृजेश रौतेला रानीखेत के ताडी़खेत विकासखंड का बताया गया जिनका परिवार कुछ समय पहले लालकुर्ती राय इस्टेट रानीखेत में रहता था,जबकि दूसरा जवान हिमांशु नेगी रामनगर जिला नैनीताल का रहने वाला था।
गाँव में शोक की लहर-
इस दुःखद घटना की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है। वही शहीद जवानों के घर में सभी लोगों का रो रोकर बुरा हाल है। वही गाँव में भी शोक की लहर है।
More Stories
अल्मोड़ा: आज अल्मोड़ा जिले के भ्रमण पर आ रहे हैं कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, यह रहेगा कार्यक्रम
उत्तराखंड: यहां अनियंत्रित होकर सौ मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के चार घायल
अल्मोड़ा: पहल प्रीमियर लीग: जीआईसी डाईनामोस और विक्टोरिया क्लब के बीच हुआ फाइनल मुकाबला