2,000 total views, 2 views today
पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु वाहन चैकिंग , बिना हेलमेट, शराब पीकर वाहन चलाने वालों, ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं
गिरफ्तार किया गया
इसी क्रम में दिनाँक 20.06.2021 को दौराने चेकिंग कोतवाली रानीखेत के उ0नि0 निखीलेश बिष्ट द्वारा आशियाना पार्क रानीखेत के पास शराब पीकर वाहन चलाने पर मोटरसाइकिल सँ0- यूके 01 9264 चालक नारायण सिंह रावत निवासी राजपुरा थाना रानीखेत को गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।
More Stories
ड्राइ कफ में ले सकते हैं पुदीना और अजवाइन की भाप, क्या गर्मियों में भी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कर सकते हैं च्यवनप्राश का सेवन?, जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ
जयंती विशेष: दुनिया में अजय थे गामा पहलवान, पूरी दुनिया में कोई हरा सकने वाला नहीं था रेसलर, जानें कैसे बनें वर्ल्ड चैंपियन
6 साल की मासूम बच्ची ने बचाई पांच लोगों की जान, हमलावरों ने सिर में मारी थी बच्ची को गोली