December 7, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

रानीखेत पुलिस ने शराब के नशे में तेज बाइक चलाने पर एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, वाहन किया सीज

पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु वाहन चैकिंग , बिना हेलमेट, शराब पीकर वाहन चलाने वालों, ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं

गिरफ्तार किया गया

इसी क्रम में दिनाँक 20.06.2021 को दौराने चेकिंग कोतवाली रानीखेत के उ0नि0 निखीलेश बिष्ट द्वारा आशियाना पार्क रानीखेत के पास शराब पीकर वाहन चलाने पर मोटरसाइकिल सँ0- यूके 01 9264 चालक नारायण सिंह रावत निवासी राजपुरा थाना रानीखेत को गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।

error: Content is protected !!