May 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

ईएसआईसी (ESIC) कार्ड होल्डर की कोरोना से मृत्यु होने पर उसके आश्रितों को मिलेगी मासिक पेंशन

 2,376 total views,  2 views today

देश में कोरोना संक्रमण से बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवाई। वही अब कोरोना संक्रमण के मृतक के परिजनों को माह की पेंशन दी जाएगी।

श्रम मंत्रालय ने कोविड-19 रिलीफ स्कीम को किया नोटिफाई-

एम्प्लॉई स्‍टेट इंश्‍योरेंस कॉरपोरेशन यानी ईएसआईसी ने हाल ही में कोविड-19 रिलीफ स्कीम को मंजूरी दी थी। जिसमें स्कीम का मकसद ईएसआईसी कार्ड होल्डर की कोरोना से मृत्यु होने पर उसके आश्रितों को मदद उपलब्ध कराना है। ईएसआईसी के दायरे में आने वाले इंश्योर्ड कर्मचारी की कोरोना से मौत हुई तो ईएसआईसी की ओर से उसके आश्रितों को कम से कम 1800 रुपए प्रति माह की पेंशन मिलेगी। जिसको अब श्रम मंत्रालय ने कोविड-19 रिलीफ स्कीम को नोटिफाई कर दिया है।

मृतक के आश्रितों को इस स्कीम से मिलेगा लाभ-

कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने पर इस स्‍कीम के तहत आवेदन करने वाले परिवार को मृत कर्मचारी की सैलरी मिलेगी। जिसमें हर महीने कर्मचारी की अंतिम सैलरी का 90 फीसदी दिया जाएगा।

जाने किन्हें मिलेगा लाभ-

जिस कर्मचारी ने किसी भी कंपनी में एक साल के भीतर कम से कम 70 दिन का जिसने ईएसआईसी में योगदान दिया हो, ऐसे कर्मचारी की मौत होने पर परिवार को इस योजना का लाभ मिलेगा। वही इसका पात्र होगा।