अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब पुल में गढ्ढे बनने से पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके चलते हाइवे में एहतियातन गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गई थी। लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग में शाम 7.30 बजे करीब दस घंटे बाद पुल में यातायात सुचारू कर दिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने बताया कि मार्ग को दुरूस्थ कर यातायात सुचारू कर दिया गया है।
पुल में गड्ढे बनने की वजह से किया गया था यातायात बंद
इन दिनों लगातार बारिश के चलते सड़कों पर भी गढ्ढे बढ़ रहे है। जिसकी वजह से आज मंगलवार को पुल में बने गढ्ढों की मरम्मत के लिए यातायात बंद किया गया था। जिसके चलते नैनीताल, भवाली, ज्योलीकोट से अल्मोड़ा जाने वाले बड़े वाहन खैरना रानीखेत होते हुए अल्मोड़ा जा रहे थे। वहीं भीमताल से अल्मोड़ा जाने वाले वाहन खुटानी से होते निकल रहे थे। लेकिन मंगलवार आज देर शाम पुल में बने गढ्ढों की मम्मरत का कार्य पूरा होने से वाहनों के आवगन के लिए सुचारू कर दिया गया है।