March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

पहली भारतीय महिला MMA चैंपियन बनने से एक कदम दूर ऋतु फोगाट, आज होगा फाइनल मुकाबला

 1,308 total views,  2 views today

भारतीय महिला मिक्स्ड मार्शल आर्टस की पहलवान ऋतु फोगाट देश की पहली महिला एमएमए चैम्पियन बनने से बस एक कदम दूर खड़ी हैं। दुनिया की सबसे बड़े महिला एमएमए टूर्नामेंट ONE एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैम्पियनशिप का फाइनल मैच शुक्रवार को आयोजित होने वाले ONE: WINTER WARRIORS इवेंट में खेला जाना है, जिसमें फैन्स के बीच द इंडियन टाइग्रेस के नाम से मशहूर ऋतु फोगाट का सामना थाईलैंड की स्टैम्प फेयरटेक्स से होना है। अगर ऋतु फोगाट जीत हासिल करने में कामयाब हो जाती हैं तो एमएमए में अर्जन भुल्लर के बाद चैम्पियनशिप जीतने वाली दूसरी भारतीय जबकि पहली महिला पहलवान बन जायेंगी।

एमएमए करियर में आने वाली चुनौतियां

गौरतलब है कि सेमीफाइनल मैच में ऋतु फोगाट का सामना जापान की इत्सुकी हिराटा से होना था लेकिन मैच से 4 दिन पहले उन्होंने तबियत खराब होने की बात कहते हुए मैच से अपना नाम वापस ले लिया और फिलिपींस की जेनेलिन ओलसिम को मौका मिल गया। शुक्रवार को खेले जाने वाले इस ऐतिहासिक फाइनल मुकाबले से पहले ऋतु फोगाट ने अपने एमएमए करियर में आने वाली चुनौतियों पर बात करते हुए बताया कि कैसे एमएमए में करियर की शुरुआत करने के बाद वो परिवार से दूर रहने पर मजबूर हुई और पिछले 3 सालों में एक बार भी घर नहीं जा सकी हैं। उन्होंने कहा, ‘अपने परिवार से दूर (सिंगापुर) रहने में बहुत दिक्कतें आईं। COVID के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी आई क्योंकि मुझे उस समय MMA के बारे में ज्यादा ज्ञान नहीं था। उस समय की परिस्थितियों के कारण घर पर रहकर ट्रेनिंग की। बहन की शादी हुई, उन्हें बच्चा हुआ और त्यौहारों में भी परिवार से दूर रही। इस तरह की चीज़ों का मुझे त्याग करना पड़ा और अभी भी कर रही हूं।’

यहां देखें मैच

भारतीय फैंस ऋतु फोगाट की इस ऐतिहासिक फाइट को 3 दिसंबर की शाम 6 बजे से Star Sports Select 1 और Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं।