देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। पूर्व हैवीवेट चैंपियन जॉर्ज फोरमैन का निधन हो गया है।
परिवार ने की पुष्टि
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने शुक्रवार को 76 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। इस संबंध में उनके परिवार ने सोशल मीडिया में इसकी जानकारी दी। जिसमे लिखा कि हमारा दिल टूट गया है। गहरे दुख के साथ हम अपने प्रिय जॉर्ज एडवर्ड फोरमैन सीनियर के निधन की घोषणा करते हैं। 21 मार्च, 2025 को वह हमें अलविदा कह गए।
बनाया था यह रिकॉर्ड
रिपोर्ट्स के मुताबिक फोरमैन ने मुक्केबाजी के 81 मुकाबले खेले। इसमें से 76 में जीत दर्ज की। इसमें से भी 68 मैच उन्होंने नॉकआउट से जीते। सिर्फ पांच मैचों में उन्हें हार मिली। फोरमैन ने 1968 मैक्सिको ओलंपिक में हेवीवेट श्रेणी में गोल्ड मेडल भी जीता था।फोरमैन (46 वर्ष, 169 दिन) मुक्केबाजी में विश्व हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति बन गए। बड़ी संख्या में उनके फैंस थे। उनके निधन की खबर से शोक की लहर है।