सरकारी नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के जरूरी खबर है। यहां हम कुछ करेंट अफेयर्स से संबंधित बता रहें है। जिससे आपको अपनी तैयारी के लिए यहां जानकारी मिलेगी।
♐देखें इन प्रश्नों के उत्तर
✅✅प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य से गिनी के लिए भारत के पहले लोकोमोटिव निर्यात को हरी झंडी दिखाई- बिहार
✅✅भारत ने हाल ही में किस देश के साथ फिर से उच्चायुक्तों को बहाल करने पर सहमती जताई है- कनाडा
✅✅ DPIIT ने देश भर में 1 मिलियन उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए किसके साथ साझेदारी की है- YourStory
✅✅हाल ही में कितने युवा लेखकों को साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया- 23
✅✅हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट एलायंस की पहली बैठक की मेजबानी किस देश ने की- भारत
✅✅हाल ही में चर्चा में रहा इडुक्की वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है- केरल