उत्तराखंड: वन दरोगाओं के प्रमोशन, वन विभाग को मिले 76 डिप्टी रेंजर, आदेश जारी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में वन विभाग में पदोन्नति में छूट के बाद 76 वन दरोगाओं को पदोन्नत किया है।

जारी किया आदेश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन वन दरोगाओं को वन क्षेत्राधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया है। इस संबंध में अपर प्रमुख वन संरक्षक मीनाक्षी जोशी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। पदोन्नति समिति की सिफारिश के आधार पर वन दरोगाओं की उप वन क्षेत्राधिकारी के पदों पर पदोन्नति की गई है।

इन्हें मिला प्रमोशन
जिसमेंप्रवीण सिंह, शिव प्रसाद भट्ट, भजन सिंह रावत, दयालाल, जगत सिंह, दीप चंद्र पांडे, राधिका जोशी, किशन चंद्र भगत, चंदन राम, चंद्र शेखर उप्रेती, भगवती उपाध्याय, लीला मठपाल, तारा दत्त सेमवाल, गणेश दत्त सती, सोबन राम, कमल किशोर, मंजू बहुगुणा, होरी लाल, देवकी नंदन आदि 76 वन दरोगाओं को पदोन्नति मिली है।