उत्तराखंड: यहां खेतों में बकरियां चरा रहीं महिला पर गुलदार ने किया हमला, मौत

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में गुलदार ने एक महिला पर हमला कर दिया। जिस्म महिला की मौत हो गई।

महिला पर गुलदार का हमला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पौड़ी गढ़वाल के द्वारीखाल ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत जवाड़ के हलसी गांव की यह घटना है। जब 34 वर्षीय लता देवी पत्नी जयवीर सिंह अपने घर के पास खेत में बकरियां चरा रही थीं। झाड़ियों में घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक महिला पर हमला कर दिया। शोर की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक महिला ने दम तोड़ दिया था। उनकी गर्दन पर गहरे घाव के निशान मिले हैं।

क्षेत्र में वनकर्मियों की तैनाती

वहीं इस घटना की सूचना तुरंत तहसील प्रशासन और वन विभाग को दी गई। डीएफओ आकाश गंगवार ने पुष्टि की है कि महिला की मौत गुलदार के हमले से हुई है। बताया कि वनकर्मियों की टीम मौके पर भेज दी गई है। सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र में वनकर्मियों की तैनाती की जा रही है।