अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय नैनीताल व उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों के अनुकम में व श्रीकांत पाण्डेय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के मार्गदर्शन में दिनांक 22/06/2025 को सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक स्थान- सिमकनी मैदान, खत्याड़ी के चारों तरफ विभिन्न स्थानों पर वृहद स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया गया।
किया शुभारंभ
जिसका शुभारंभ जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा सिमकनी मैदान में उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारीगणों, अधिवक्तागणों, पुलिस, जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, कर्मचारीगण, आमजन, विद्यार्थियों, अधिकार मित्रों आदि को “स्वच्छता की शपथ” की दिलाकर किया गया। इसके बाद अधिकार मित्र संदीप सिंह नयाल, पंकज भगत की टीम द्वारा स्वच्छता के महत्व पर नुक्कड़ नाटक व जन गीत प्रस्तुत किया गया।माननीय जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा सिमकनी मैदान से कॉलेज रोड,न्यू इंदिरा कॉलोनी होते हुए लोअर माल रोड तक स्वच्छता के महत्व के संबंध में आम जन को जागरूक करने हेतु रैली निकाली गई। जिसमें जन गीत व नारो के माध्यम से आमजन मानस को जागरूक किया गया।
हुई यह प्रतियोगिताएं
जनपद अल्मोड़ा के विभिन्न स्कूलों में दिनांक 18.06.2025 को निबंध, वाद विवाद, स्लोगन, ड्राइंग/ पेंटिंग प्रतियोगिताए स्वच्छता के महत्व व नागरिको के कर्तव्यों के विषय पर आयोजित कराई गई थी। जिनमें प्रतिभाग कर जनपद स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं व दिनांक 19/06/2025 को जागरूकता मैराथन दौड़ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर न्यायिक अधिकारीगणों सम्मानित द्वारा किया गया। इसके बाद सिमकनी मैदान के चारों तरफ सफाई किये जाने हेतु उपस्थित व्यक्तियो की 04 टीम बनायी गयी। टीमों द्वारा सिमकनी मैदान से इन्दिरा कालोनी,स्टेडियम,कॉलेज रोड,कर्नाटक खोला व बेस अस्पताल तक श्रम दान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान में 1000 किलो कूड़ा एकत्रित किया गया। जिसको नगर निगम की गाड़ियों में भरवाकर निस्तारण हेतु भेजा गया।
किया वृक्षारोपण
उक्त वृहद स्वच्छता व जागरूकता अभियान में माननीय जनपद न्यायाधीश /अध्यश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय,परिवार न्यायालय न्यायाधीश नीना अग्रवाल,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा शचि शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दया राम, सिविल जज (एस.डी) रविन्द्र देव मिश्र, न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि अरोड़ा द्वारा भी स्वच्छता अभियान में बढ चढकर प्रतिभाग किया गया।उक्त अवसर पर विद्वान अधिवक्तागण, डी.पी.आर.ओ अल्मोड़ा, डी.डी.ओ अल्मोड़ा, सी.ओ.अल्मोड़ा, डी.आई. ओ अल्मोड़ा आदि उपस्थित रहें। जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष द्वारा सिमकनी मैदान में इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया।
नुक्कड़ नाटक का आयोजन
इसके अलावा तहसील विधिक सेवा समिति रानीखेत, द्वाराहाट व भिकियासैंण द्वारा भी दिनांक 22.06.2025 को वृहद स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर तहसील विधिक सेवा समिति रानीखेत की अध्यक्ष/ अपर सत्र न्यायाधीश अन्जली नौलियाल व न्यायिक मजिस्ट्रेट जसमीत कौर द्वारा कनोसा कॉन्वेंट स्कूल से रानी झील तक स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु रैली निकली गई एवं रानी झील में स्वच्छता अभियान चलाया गया। गांधी चौक रानीखेत में नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किया गया। वाहय न्यायालय द्वाराहाट में वृहद स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान में न्यायिक मजिस्ट्रेट जसमीत कौर द्वारा कोर्ट परिसर द्वाराहाट से द्वाराहाट बाजार तक जागरूकता रैली आयोजित की गई व स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं द्वाराहाट बाजार में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन मानस को जागरूक किया गया। भिकियासैंण में वृहद स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान में न्यायिक मजिस्ट्रेट/ अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति भिकियासैंण शालिनी दादर द्वारा न्यायालय परिसर भिकियासैंण से तहसील रोड़ भिकियासैंण बाजार होते हुए राम गंगा तट तक जागरूकता रैली निकाली गई एवं राम गंगा तट पर वृक्षारोपण कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया।
जागरूकता अभियान चलाया
इस अवसर पर अधिवक्तागणों, कर्मचारीगणों, विभिन्न विभागों के अधिकारीगणों व कर्मचारीगणों द्वारा वृहद स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान में शिरकत कर रानीखेत के आसपास व रानीझील में स्वच्छता कार्यक्रम कर 300 किलो कूडा, वाहय न्यायालय द्वाराहाट में से मुख्य बाजार तक स्वच्छता कार्यक्रम कर 600 किलो कूडा, वाहय न्यायालय भिकियासैण में रामगंगा तट पर स्वच्छता कार्यक्रम कर 250 किलो कूड़ा भरकर कूड़ा निस्तारण हेतु नगरपालिका की गाड़ी में भिजवाया गया।