शीतलाखेत: सावन के आखिरी सोमवार को भजन कीर्तन का हुआ आयोजन

अल्मोड़ा:  आज सावन का आखिरी सोमवार है। सावन महिना भगवान शिव की पूजा-अर्चना को समर्पित होता है। वैसे  पंचांग के अनुसार सावन का महीना इस साल 22 अगस्त को समाप्त हो रहा है। इस अवसर पर ग्राम नौला पोस्ट ऑफिस शीतलाखेत में सावन के इस पवित्र आखिरी सोमवार में जीत सिंह बिष्ट जी के घर कीर्तन- भजन गाये गये ।


धर्मसंस्कारों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया

शिवार्चन के साथ-साथ नौला ग्राम की युवा भजन कीर्तन मंडली द्वारा भी भजन कीर्तन गाये गए, कीर्तन के दौरान सभी ने विश्व कल्याण की कामना की एवं साथ ही उत्तराखंड की समस्त युवा पीढ़ी को अपने धर्मसंस्कारों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया ।

यह लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर कृपाल  सिंह बिष्ट, चंदन सिंह बिष्ट,
दीपक सिंह बिष्ट,गिरीश सिंह मेहरा,दीपक सिंह कार्की, योगेश सिंह मेहरा,ललित मेहरा,गौरव सिंह कार्की,गौरव सिंह मेहरा,  चंदन कार्की आदि लोग उपस्थित रहे ।