3,328 total views, 5 views today
उत्तराखंड के ग्राम नौला पोस्ट ऑफिस शीतलाखेत के वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता कृपाल सिंह बिष्ट को टीम मोदी सपोर्टर संघ (सोशल मीडिया नेटवर्क,भारत) भाजपा में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अल्मोड़ा बनाया गया है।
टीम मोदी सपोर्टर संघ सम्पूर्ण भारत भर मे कर रहा है कार्य-
टीम मोदी सपोर्टर संघ सम्पूर्ण भारत भर मे कार्य कर रहा है। टीम मोदी सपोर्टर संघ जन-जन तक मोदी जी द्वारा किये गए कार्यों को पहुँचाने का कार्य करती है, ताकि आम जनता को सोशल मीडिया के माध्यम से मोदी द्वारा किये गए परित्येक कार्यों की जानकारी प्राप्त हो सके।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (16 अगस्त, मंगलवार, भाद्रपद, कृष्ण पक्ष, पंचमी, वि. सं. 2079)
अल्मोड़ा: सीएम धामी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (15 अगस्त🇮🇳, सोमवार , भाद्रपद, कृष्ण पक्ष , चतुर्थी , वि. सं. 2079)