3,152 total views, 2 views today
श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा समन/ वारण्ट /नोटिस की शत प्रतिशत तामील कराने के सम्बन्ध दिनांक 01.08.2021 से जनपद में अभियान चलाया जा रहा है।
गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया
अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए दिनांक 05.08.2021 को थानाध्यक्ष सोमेश्वर श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा पुलिस टीम का0 गोपाल गिरी एवं सतीश उपाध्याय के साथ वारण्टी विजय सिंह नयाल जिसके विरूद्ध मा0 न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा द्वारा फौ0 वाद संख्या 541/2021 धारा 60 अधिनियम में दिनांक 27.07.2021को गैरजमानती वारण्ट जारी किया गया था, की गिऱफ्तारी हेतु उसकी दुकान पर दबिश देकर, वारंटी विजय सिंह नयाल उपरोक्त को उसकी दुकान से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
शराब पीकर शांति भंग करने पर एक व्यक्ति के विरूद्ध सोमेश्वर पुलिस ने की कार्यवाही
दिनांक 05.08.2021 को ग्राम वल्सा पातलीबगड़ में एक व्यक्ति द्वारा शराब पीकर उत्पात मचाने की सूचना पर कार्यवाही करते हुए, थानाध्यक्ष सोमेश्वर द्वारा मौके पर फोर्स भेजकर ललित सिंह बजेली पुत्र शमशेर सिंह बजेली निवासी पातलीबगड़ को शराब पीकर उत्पात मचाने पर पुलिस अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
More Stories
अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित
हल्द्वानी: आर्मी जवान की पत्नी और बेटे को अपहरण की मिली धमकी, महिला ने की कार्यवाही की मांग
अल्मोड़ा: विश्व पर्यावरण दिवस: डीएम ने ईवीएम वेयर हाउस परिसर में किया वृक्षारोपण, जनता से की यह अपील