नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है और कार्यवाही भी की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 19.12.2021 को सोमेश्वर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग वाहन संख्या UK01C-8440 को चैक करने पर वाहन चालक विनोद सिंह पुत्र सुन्दर सिंह निवासी आफिसर्स कालोनी अल्मोड़ा को शराब के नशें में वाहन चलाने पर मौके से गिरफ्तार किया गया।
वाहन सीज-
वाहन उपरोक्त को सीज कर चालक का लईसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
More Stories
Asian Games 2023: बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने जीता पहला मैच, गोल्ड मेडल के लिए चीन से सामना
अल्मोड़ा: ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत एसएसजे में 24 यूके बालिका वाहिनी एन. सी. सी. कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान
अल्मोड़ा: “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ”, स्वच्छता अभियान, थाना/चौकी/पुलिस लाईन व पुलिस कार्यालय में जनपद पुलिस ने की साफ-सफाई