सोमेश्वर पुलिस ने शराब के नशे में व तेज वाहन चलाने पर चालक को किया गिरफ्तार, वाहन किया सीज


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु वाहन चैकिंग , बिना हेलमेट वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने वालों, ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

तेज और खतरनाक तरीके से चला रहा था स्कूटी-

इसी क्रम में दिनांक- 26.08.2021 को थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत  में वाहन चैकिंग के दौरान तेज गति में आते वाहन संख्या- यूके-06एटी-  6195 स्कूटी को रोका गया। चालक दीवान राम पुत्र बची राम निवासी ग्राम खर्कवालगांव ने खुब शराब भी पी हुई थी।

वाहन किया गया सीज-

जिस पर थाना सोमेश्वर द्वारा शराब के नशे में तेज व खतरनाक तरीके से वाहन चलाते पाये जाने पर चालक को गिरफ्तार कर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर वाहन को सीज कर आवश्यक कार्य़वाही की गयी।