March 27, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सौरभ गांगुली ने हितों में टकराव के चलते एटीके मोहन बागान फुटबॉल क्लब के निदेशक पद से दिया इस्तीफा

 1,220 total views,  4 views today

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने एटीके मोहन बागान फुटबॉल क्लब के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया।आईएसएल( indian super league) टीम बागान का स्वामित्व रखने वाले आरपीएसजी ग्रुप के आईपीएल की लखनऊ टीम खरीदने के दो दिन बाद गांगुली ने संभावित हितों के टकराव से बचने के लिए निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है।

गांगुली इस क्लब से तब तक दूर रहेंगे जब तक वह बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं

हितों के टकराव की बात तब सामने आई थी, जब आरपीएसजी के उपाध्यक्ष संजीव गोयनका, जो मोहन बागान के मालिक भी हैं, ने आईपीएल में लखनऊ की फ़्रेंचाइजी भी ले ली थी। जिसे देखते हुए गांगुली ने कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया। मोहन बागान फ़ुटबॉल क्लब इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का हिस्सा है और गांगुली इस क्लब के निदेशकों में से एक हैं। साथ ही उनका इस क्लब में शेयर भी है। गांगुली इस क्लब से तब तक दूर रहेंगे जब तक कि वह बीसीसीआई के अध्यक्ष बने हुए हैं ताकि हितों का टकराव न हो सके।