सौरभ गांगुली ने हितों में टकराव के चलते एटीके मोहन बागान फुटबॉल क्लब के निदेशक पद से दिया इस्तीफा

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने एटीके मोहन बागान फुटबॉल क्लब के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया।आईएसएल( indian super league) टीम बागान का स्वामित्व रखने वाले आरपीएसजी ग्रुप के आईपीएल की लखनऊ टीम खरीदने के दो दिन बाद गांगुली ने संभावित हितों के टकराव से बचने के लिए निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है।

गांगुली इस क्लब से तब तक दूर रहेंगे जब तक वह बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं

हितों के टकराव की बात तब सामने आई थी, जब आरपीएसजी के उपाध्यक्ष संजीव गोयनका, जो मोहन बागान के मालिक भी हैं, ने आईपीएल में लखनऊ की फ़्रेंचाइजी भी ले ली थी। जिसे देखते हुए गांगुली ने कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया। मोहन बागान फ़ुटबॉल क्लब इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का हिस्सा है और गांगुली इस क्लब के निदेशकों में से एक हैं। साथ ही उनका इस क्लब में शेयर भी है। गांगुली इस क्लब से तब तक दूर रहेंगे जब तक कि वह बीसीसीआई के अध्यक्ष बने हुए हैं ताकि हितों का टकराव न हो सके।