क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के बाद अब टी20 का रोमांच आज से शुरू हो गया है।
06 अक्टूबर से आगाज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला रविवार को खेला गया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 सीरीज में खेल रहीं हैं। भारत-बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इसके बाद पहले खेलते हुए बांग्लादेश की टीम ने 19.5 ओवर में 127 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 128 रन का टारगेट मिला। इसके बाद भारत ने 11.5 ओवर में 3 विकेट पर 132 रन बनाकर मैच जीत लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
भारत टेस्ट टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।
बांग्लादेश टेस्ट टीम
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहिद हृदोय, महमूदुल्लाह, लिटन दास, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, मेंहदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन।