March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

विशेष पहल: एसएसपी नैनीताल ने ऑपरेशन ’’भल छॉ’ की शुरुआत की, पुलिसकर्मियों का तनाव होगा दूर


एसएसपी नैनीताल प्रिति प्रियदर्शनी ने जनपद स्तर पर  ऑपरेशन ’’भल छॉ’ की शुरुआत की। इसके तहत थाना स्तर पर Buddy सिस्टम बनाया जाएगा, जिसमें  जनपद स्तर पर एक कमेटी बनाई जा रही है।

ऑपरेशन ’’भल छॉ की शुरुआत-

ऑपरेशन ’’भल छॉ का उद्देश्य तनावग्रस्त पुलिसकर्मियों को काउंसिलिंग के माध्यम से तनाव मुक्त करना है। जिसमें  जनपद स्तर पर गठित समिति के द्वारा कर्मचारियों की पारिवारिक, स्वास्थ्य सम्बन्धी, मानसिक, आर्थिक, एवं व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में काउंसलिंग  के माध्यम से बातचीत कर उसका निदान किया जायेगा। साथ ही परिवार के सदस्यों से समंन्वय स्थापित कर पारिवारिक समस्याओं के बारें में जानकारी प्राप्त कर उनका निराकरण करने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। जिससे पुलिस कर्मचारीगण कठिन परिस्थितियों व मानसिक तनाव के दौरान अपने आप को अकेला महसूस ना कर पाए।

एसएसपी नैनीताल की सराहनीय पहल-

ऑपरेशन ’’भल छॉ के गठन का फैसला इस महीने 2 कांस्टेबल खोने और 2 अन्य ने आत्महत्या का प्रयास करने हालांकि उन्हें समय पर बचा लिया गया। इसलिए एसएसपी नैनीताल प्रिति प्रियदर्शनी द्वारा ऑपरेशन ‘भल छाँ’ चलाया गया। जो सराहनीय पहल है।