October 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा हाईवे पर पत्थर गिरने से बढ़ रहा खतरा


उत्तराखंड में मौसम में बदलाव हो रहा है। वही बारिश का दौर भी जारी है। वही रविवार रात को लगातार हुई बारिश के बाद भवाली -अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में पहाड़ी से जगह – जगह पत्थर गिरने से वाहनों चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वाहनों से संभलकर चलने की अपील-

वही भारी बारिश के चलते भौर्या मोड़, लोहाली, जौरासी, काकड़ीघाट, सुयालबाड़ी, खीनापानी, नावली में आए पत्थरों को जेसीबी मशीन से हटाने के बाद मार्ग साफ हुआ। फिलहाल नैनीताल हाईवे पूरी तरह से वाहनों के लिए खुला हुआ है। परंतु बारिश के कारण सड़क पर कई बार पत्थर गिर रहे हैं इसलिए पुलिस एवं नेशनल हाईवे के अधिकारियों ने चालकों से सड़क पर संभल कर चलने की अपील की है।

error: Content is protected !!