सिनेमाघरों में 09 साल बाद तुफान बनकर लौटी फिल्म सनम तेरी कसम, री-रिलीज में फ़िल्म ने बनाया नया रिकॉर्ड

फिल्म जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। सिनेमाघरों में इन दिनों पुरानी फिल्मों को दोबारा से रिलीज किया जा रहा है। ये जवानी है दीवानी और पद्मावत जैसी फिल्मों के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं। जिसमें एक फिल्म सनम तेरी कसम भी शामिल हैं।

फिल्म की शानदार कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले साल 2016 में पहली बार सनम तेरी कसम को थिएटर में रिलीज किया गया था। तब ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म को बनाने के लिए मेकर्स ने 18 करोड़ का खर्चा किया था। तब फिल्म ने महज 9.10 करोड़ की ही कमाई की थी। जिसके बाद अब फिल्म दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। खास बात यह है कि यह फिल्म रि रिलीज के साथ ही धमाल मचा रहीं हैं। 9 साल पहले रिलीज हुई फिल्म सनम तेरी कसम को भी इस दिन दोबारा रिलीज किया गया है। रिलीज के पहले दिन से ही सनम तेरी कसम शानदार कमाई की।

बना रहीं नया रिकॉर्ड

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए री-रिलीज में कामल किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक री-रिलीज़ के दूसरे दिन, सनम तेरी कसम की कमाई में लगभग 15% की बढ़ोतरी देखी गई और इस फिल्म ने 5* करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं री-रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 4 करोड़ की कमाई की थी। इसके साथ ही फिल्म ने दो दिन के अंदर 9 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया है।