श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र तथा जनपद की सीमाओं में बने बैरियरों में अवैध रूप से गाँजा/चरस व अन्य नशीली पदार्थो की तस्करी कर रहे तस्करों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं ।
3 व्यक्ति गिरफ्तार
जिस पर दिनांक- 21.07.2021को कोविड संक्रमण रोकथाम केन्द्र भुजान में नियुक्त उ0 नि0 बृजमोहन भट्ट तथा नीरज भाकुनी प्रभारी एस0 ओ0 जी0 अल्मोड़ा ने दौराने चैकिंग भुजान बैरियर से वाहन संख्या- UK 01 A 1580 आल्टो कार सवार सुनील कुमार पुत्र गिरीश चन्द्र ग्राम पंतकोटली तहसील रानीखेत, कैलाश चन्द्र पुत्र ख्याली राम ग्राम सोनी तहसील रानीखेत, पुष्कर सिंह पुत्र मोहन सिंह ग्राम देवलीखेत,के कब्जे से 02 किलो, 810 ग्राम चरस परिवहन करते हुए बरामद करने पर उपरोक्त तीनों के विरूद्ध राजस्व उप0 निरीक्षक चौकी महरखोला में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तारी टीम
उ0 नि0 नीरज भाकुनी (प्रभारी एस0 ओ0 जी0 अल्मोड़ा), उ0 नि0 बृजमोहन भट्ट, का0 देवेंद्र तोमक्याल, का0 दीपक खनका एस0 ओ0 जी0 अल्मोड़ा, का0 राजेश भट्ट एस0 ओ0 जी0 अल्मोड़ा, का0 भुवन चंद्र , का0 त्रिलोक चंद्र शामिल रहे ।
मुनाफा कमाने के उद्देश्य से बेचने के लिए हल्द्वानी ले जा रहे थे
उक्त सम्बन्ध में श्री नीरज भाकुनी प्रभारी एस0 ओ0 जी0 अल्मोड़ा ने बताया कि अभियुक्तगण कैलाश सिंह संविदा कर्मी (पो0 आ0), पुष्कर सिंह टैक्सी चालक है तथा सुनील कुमार कृषि कार्य करता है। तथा पूछताछ के दौरान बताया कि चरस उनकी स्वयं की है तथा मुनाफा कमाने के उद्देश्य से बेचने के लिए हल्द्वानी ले जा रहे थे।
More Stories
Asian Games 2023: बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने जीता पहला मैच, गोल्ड मेडल के लिए चीन से सामना
अल्मोड़ा: ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत एसएसजे में 24 यूके बालिका वाहिनी एन. सी. सी. कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान
अल्मोड़ा: “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ”, स्वच्छता अभियान, थाना/चौकी/पुलिस लाईन व पुलिस कार्यालय में जनपद पुलिस ने की साफ-सफाई