May 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पिथौरागढ़ दौरा ख़राब मौसम के चलते रद्द

 1,712 total views,  2 views today

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीएम बनने के बाद आज पहली बार पिथौरागढ़ जनपद भ्रमण करने
वाले थे । मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय भी जनपद भ्रमण पर आ रहे थे। लेकिन खराब मौसम के चलते जनपद दौरा स्थगित कर दिया गया है ।

जिले के कार्यकर्ता काफी उत्सुक थे

प्रशासन ने मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम में पूरी तैयारी कर ली थी । इसके साथ ही पार्टी के सभी कार्यकर्ता भी सीएम के स्वागत कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए थे  । सीएम के जनपद भ्रमण से पिथौरागढ़  जिले के कार्यकर्ता काफी उत्सुक थे ।

यह था कार्यक्रम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  आज सुबह हेलीकॉप्टर से नैनीसैनी हवाई पट्टी से पहुंच कर डीआरडीओ गेस्ट हाउस में आरएसएस कार्यकर्ताओं से भेंट करने वाले थे। इसके बाद मेडिकल कॉलेज, बेस अस्पताल का स्थलीय निरीक्षण करने वाले थे। और एवरेस्ट विजेता मनीष कसनियाल का अभिनंदन भी करने वाले थे। इसके बाद लोनिवि निरीक्षण भवन में वह विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करने वाले थे।  भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ भेंट करने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा करने वाले थे ।