1,871 total views, 2 views today
मध्यप्रदेश के देवास में कई वारदात को अंजाम दे चुके चोरों के हौसलों का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि अब ये अधिकारियों के घर को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। चोरों ने बीती रात सिविल लाइंस स्थित डिप्टी कलेक्टर के घर को अपना निशाना बनाया।
जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था
जानकारी के अनुसार चोरों ने डिप्टी कलेक्टर के घर को अपना निशाना बनाया और जब उन्हें चुराने लायक घर में कुछ नहीं मिला तो उन्होंने डिप्टी कलेक्टर के नाम एक चिट्ठी लिखकर घर पर छोड़ दी। चिट्ठी में लिखा था कि जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर। बता दें कि चोर डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन गौड़ के देवास की सिविल लाइंस स्थित शासकीय घर पर वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। त्रिलोचन गौड़ वर्तमान में देवास जिले के खातेगांव में एसडीएम हैं और करीब 15 दिन से अपने देवास स्थित घर नहीं आए थे।जब कल रात वह आए तो देखा कि घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा हैं व कुछ नकदी और चांदी के जेवरात गायब हैं, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। हालांकि, मामले में अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। वहीं पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
More Stories
दुखद: लद्दाख में बड़ा सड़क हादसा, नदी में गिरा सेना का वाहन, 07 जवानों की मौत, कई जवान घायल
IPL 2022: आज आईपीएल क्वालिफायर में राजस्थान से भिड़ेगी RCB, जीतने वाली टीम पंहुचेगी फाइनल में, देखें शेड्यूल
कैप्टन अभिलाषा बराक बनी इंडियन आर्मी की पहली महिला कॉम्बैट पायलट