3,403 total views, 12 views today
रूस की राजधानी मास्को से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां के विश्व प्रसिद्ध बोल्शोई थियेटर एक़्ट सीन होने के बीच एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें अभिनेता की मौके पर ही मौत हो गई।
स्टेज हादसे में अभिनेता की मौत-
जानकारी के अनुसार बोल्शोई में थियेटर में 37 वर्षीय अभिनेता येवगेनी कुलेश स्टेज पर प्रदर्शन कर रहे थे, तभी वह एक बड़े प्रॉप के नीचे दब गए। इसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें प्रॉप के गिरने हलचल देखकर दर्शकों को एक पल के लिए लगा कि ये भी प्रस्तुति (मंचन) का कोई हिस्सा होगा।
More Stories
अल्मोड़ा: एक सितंबर से शुरू होगा नंदा देवी मेला, दो को करेंगे कदली वृक्ष को आमंत्रित
अल्मोड़ा: जनरल स्टोर की दुकान में लगी आग, फायर सर्विस और स्थानीय लोगों की मदद से बुझी आग
अल्मोड़ा: चितई के पास मिला बुजुर्ग का शव, मचा हड़कंप, शिनाख्त में जुटी पुलिस