कस्टमाइज्ड क्रैश कोर्स में इन छः कोर्सों को किया गया शामिल, फ्रंटलाइन फोर्स को मिलेगी नई ऊर्जा

देशभर में कोविड फ्रंटलाइन वर्कर्स की संख्या बढ़ाने के लिए एक ‘कस्टमाइज्ड क्रैश कोर्स’ लॉन्च किया गया है। इनके माध्यम से 1 लाख युवाओं को प्रारंभिक अभियान में डॉक्टर, नर्सेज, पैरा मेडिकल स्टाफ की सहायता करने के लिए तैयार किया जाएगा। इस क्रैश कोर्स में 6 कोर्स होंगे। जिनमें 1 लाख युवा अपनी ट्रेनिंग पूरी करेंगे। देश के टॉप एक्सपर्ट्स ने इस क्रैश कोर्स को डिजाइन किया है।

26 राज्यों चलाया जाएगा कोर्स

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के तहत इसकी शुरुआत की गयी है। देश भर के 26 राज्यों में स्थित 111 प्रशिक्षण केंद्रों में ये कोर्स चलाये जाएंगे।
इस पूरे अभियान की लागत कुल 273 करोड़ रुपये है डिस्ट्रिक्ट स्किल कमिटियों के परामर्श के बाद इसका रिस्पांस इतना अच्छा आया कि लगभग पौने तीन लाख युवा बिना किसी विशेष पहल के ही इससे जुड़ने को तैयार हो गए। शुरुआत में इसमें 1 लाख युवाओं को चिन्हित किया गया है।

फ्रंटलाइन फोर्स को मिलेगी नई ऊर्जा

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि फ्रंटलाइन वर्कर्स के विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत, उम्मीदवारों को निःशुल्क ट्रेनिंग, स्किल इंडिया का सर्टिफिकेट, भोजन व आवास सुविधा, काम पर प्रशिक्षण के साथ स्टाइपेंड एवं प्रमाणित उम्मीदवारों को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा प्राप्त होगा।  इस अभियान से कोविड से लड़ रहे  हेल्थ सेक्टर की फ्रंटलाइन फोर्स को नई ऊर्जा  मिलेगी और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे।

यह छः कोर्स होंगे शामिल

होम केयर सपोर्ट

होम केयर सपोर्ट कोर्स में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलिंडर, नेब्युलाइजर, ईसीजी और पल्स ऑक्सीमीटर जैसे बेसिक उपकरणों को चलाने में सहायता, पीपीई की डोनिंग और डफिंग, एंट्री करने व रिकॉर्ड मेंटेन करना सिखाया जाएगा।

बेसिक केयर सपोर्ट

इसके अंतर्गत बेहद बेसिक चीजें सिखाई जाएंगी जैसे उपयोग से पहले और बाद में सभी सामग्रियों/ आपूर्ति को साफ और डिसइन्फेक्ट करना, डेटा कलेक्ट करना आदि सिखाया जाएगा।

सैंपल कलेक्शन सपोर्ट

इस कोर्स में उम्मीदवार सैंपल कलेक्शन सीखेंगे। इसके अंतर्गत उन्हें स्वाब कलेक्शन, रैपिड एंटीजन टेस्ट, व कोविड एथिक्स का पालन करते हुए साइट विजिट करना जैसी चीजें सिखाई जाएंगी।

चिकित्सा उपकरण सपोर्ट

चिकित्सा उपकरण कोर्स में उम्मीदवार वेंटिलेटर, बीआईपीएपी और सीपीएपी, ऑक्सीजन उपकरण जैसे कंसन्ट्रेटर और सिलिंडर, डिजिटल थर्मामीटर, फ्लोमीटर, ह्यूमिडिफायर, पल्स ऑक्सिमीटर, मल्टीपेरा मॉनिटर, ईसीजी मशीन जैसे उपकरणों का संचालन सिखाया जाएगा।

आपातकालीन केयर सपोर्ट

आपातकालीन केयर सपोर्ट कोर्स में आपातकालीन स्थिति के लिए सभी कंज्यूमेबल्स, उपकरणों और अन्य इन्वेंट्री के साथ अम्बुलेशन और प्रोनिंग के लिए सहायता करना सिखाया जाएगा।

एडवांस केयर सपोर्ट

कोविड फ्रंटलाइन वर्कर अभियान के तहत एडवांस केयर सपोर्ट कोर्स में कार्डियोपल्मोनरी रिसिटेशन औए अन्य कार्यों में सहायता करना, रोगी की सहायता के लिए क्रिटिकल केयर यूनिट में नर्स की सहायता करना, पेशेंट की दवाओं व दस्तावेजों को मैनेज करने आदि होगा।