जुड़वा बहनें नुंग्शी-ताशी मलिक ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। दोनों बहनों ने स्विट्जरलैंड में अल्लालिनहार्न, ब्रेथान व रिफलेलहार्न पर्वत की चोटियों को फतह किया है।
एक और उपलब्धि जुड़ी-
जिसके बाद एवरेस्ट समेत दुनिया की सात ऊंची चोटियों पर तिरंगा लहराने वाली पर्वतारोही जुड़वा बहनें नुंग्शी-ताशी मलिक के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गयी है।