3,200 total views, 2 views today
युवाओं के लिए अच्छी खबर है। यूजीसी (UGC) ने पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की है। जिसके तहत छात्रों को प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी। जिसके लिए छात्र आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह योजना समाज के वंचित वर्ग के उम्मीदवारों की सामाजिक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए शुरू की जा रही है।
7800 छात्रवृत्ति दी जाएगी प्रतिमाह-
भारतीय विश्वविद्यालय, संस्थान या कॉलेज के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लगभग 1000 छात्रों को यूजीसी छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसमें छात्रों को इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, प्रबंधन, फार्मेसी व पेशेवर विषयों में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से यह छात्रवृत्ति दी जा रही है। जिसमें चयन होने के बाद एमई या एमटेक के तहत पीजी छात्रवृत्ति में चुने गए उम्मीदवारों को प्रति माह 7800 रुपये व अन्य पाठ्यक्रमों के लिए छात्रवृत्ति की राशि 4500 रुपये प्रति माह दी जाएगी।
करें ऑनलाइन आवेदन-
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 नवंबर 2021 से पहले राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वही संस्थान सत्यापन विंडो 15 दिसंबर 2021 तक खुली रहेगी।
More Stories
मां सिद्धिदात्री को समर्पित है नवरात्रि का नवां और आखिरी दिन , सभी देवतागण के तेज से उत्पन्न हुआ रूप है अत्यंत दिव्य
चीतों का बढ़ा कुनबा: कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आई चीता सियाया ने 04 शावकों को दिया जन्म
चैत्र नवरात्रि: रामनवमी पर बन रहा दुर्लभ संयोग, राशि के अनुसार करें पाठ