यहां बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 2 की मौके पर हुई मौत, एक ने अस्पताल में तोड़ा दम

बिजनौर- चांदपुर मार्ग पर शुक्रवार शाम को बड़ा सड़क हादसा हुआ। जिसमें विदुर कुटी के समीप गंग नहर के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी।

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर-

जानकारी के अनुसार गंग नहर के पुल के पास एक बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बाइक में तीन लोग सवार थे। यह टक़्कर इतनी जोरदार थी, इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वही अन्य एक घायल हो गया। जिसमें दो मृतकों की पहचान मोनू कुमार पुत्र राजकुमार और अमर सिंह पुत्र घनश्याम वाल्मीकि निवासी कस्बा बहादराबाद थाना रानीपुर जिला हरिद्वार के रूप में हुई। वही अन्य तीसरे युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस वाहन की तलाश में जुटी है।