देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का असर बच्चों के भविष्य पर सबसे अधिक पड़ रहा है। जिसके चलते छात्रों के भविष्य पर आगे की पढ़ाई का संकट भी बना हुआ है। छात्रों के भविष्य की सुरक्षा को देखते हुए सीबीएसई और आईसीएसई की इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई है। जिसके बाद अब उत्तराखण्ड की बोर्ड परीक्षा पर भी जल्द फैसला लिया जा सकता है।
छात्रों और शिक्षकों के हित में लिया जाएगा फैसला-
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि वह राज्य बोर्ड परीक्षाओं को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से चर्चा करेंगे और जल्द ही छात्रों और शिक्षकों के हित में फैसला लिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि निर्णय लेते समय राज्य की मौजूदा कोविड स्थिति पर भी विचार किया जाएगा। जिसके बाद उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा पर फैसला लिया जाएगा।
12वीं की बोर्ड परीक्षा की जा सकती है रद्द-
उत्तराखण्ड राज्य में भी कोरोना महामारी का दौर जारी है। जिसके बाद से यही संभावनाएं जताई जा रही है कि उत्तराखण्ड की इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं रद्द की जा सकती हैं।
More Stories
नैनीताल: बंदरों और लंगूरों के आतंक से लोग परेशान, निजात दिलाने की मांग
अल्मोड़ा: सुबह-शाम की ठंडी हवा और बारिश के बाद बदला मौसम, बढ़ी ठिठुरन
उत्तराखंड: प्रतिभा के हौसलें की जीत: डेंगू को हराया और वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक