3,626 total views, 2 views today
उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ देहरादून जिले के हरिपुरकलां (रायवाला) में गीता कुटीर घाट पर स्नान के लिए आए 3 लोग गंगा में बह गए। जिसमें एक युवती और दो महिलाएं शामिल थी।
3 लोग गंगा में बहे-
जानकारी के अनुसार तीनों हरियाणा से स्वजनों के साथ उत्तराखंड घूमने आई थी। जिसमें इनकी पहचान कुसुम (36 वर्ष) पत्नी राजेश निवासी ग्राम खानपुरकलां, सीमा (34 वर्ष) पत्नी नरेंद्र निवासी ग्राम पादची थाना गन्नौर और कुमारी नेहा (24 वर्ष) पुत्री सतवीर ग्राम गढ़ी केसरी तहसील गन्नौर सभी निवासी सोनीपत(हरियाणा) के रूप में हुई है।
खोजबीन शुरू-
इस घटना के बाद मौके पर पंहुची पुलिस की टीम और एसडीआरएफ ने गंगा में बहे लोगों की खोजबीन शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक तीनों में से किसी का पता नहीं चला है।
More Stories
अल्मोड़ा: पुलिस ने शराब के नशे में कार चलाने वाले चालक को किया गिरफ्तार, वाहन सीज
रक्षा पेंशन प्राप्त करने के लिए पेंशन भोगियों को जीवन प्रमाण पत्र देना अनिवार्य, 20 तारीख तक करवाएं वार्षिक पहचान पूरी
अल्मोड़ा: बालू बजरी, लीसा व नशा बाजों का अड्डा बन गया है उत्तराखंड- हरीश रावत