October 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: ऋषिकेश में गंगा नदी में 3 युवकों की डूबने से मौत, 2 के शव बरामद, 1 लापता की तलाश जारी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। जहां नदी में नहाने गए 3 लोगों की डूबने से मौत हो गई। जिन 3 युवकों की मौत हुई है वह तीनों मुजफ्फरनगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा नदी में डूबे 3 युवक-

उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा नदी में 5 युवक नहाने गए थे। जिसमें शिवपुरी के यूसुफ बीच पर दिनेश गौतम (57) पुत्र ज्योति प्रसाद, निवासी 939 संजय मार्ग, गांधीनगर नई मंडी मुजफ्फरनगर, मंजुल मनोहर (38) पुत्र जगदीश प्रसाद शर्मा निवासी बी- 42, रामविहार जौहरीपुर एक्सटेंशन नई दिल्ली, दीपक कुमार शर्मा (38) पुत्र देवीदयाल शर्मा, राजीव कुमार शर्मा (32) पुत्र देवीदयाल शर्मा, निवासी अंकित विहार, पंचेडा रोड निकट अनिल विधायक, नई मंडी मुजफ्फरनगर और आदित्य देव (36) पुत्र ज्ञानप्रकाश मकान नंबर 2047, संतोष विहार, सिविल लाइन मुजफ्फरनगर गंगा किनारे नहा रहे थे। जिसमें तीन लोगो की डूबने से मौत हो गई। यह घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। जिसमें गंगा में स्नान करते समय दीपक शर्मा (34), राजीव शर्मा (32) और आदित्य देव (34) नदी में डूब गए। जिसमें दीपक और राजीव दोनों सगे भाई थे।

पुलिस का रेस्क़्यू अभियान जारी-

इस घटना की जानकारी पुलिस ने आज दी। जिसमें पुलिस ने बताया कि नदी में डूबे 3 युवकों में से दीपक और राजीव के शव बरामद कर लिए गए हैं, लेकिन आदित्य का अभी पता नहीं चला है। वही एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है।

You may have missed

error: Content is protected !!