उत्तराखंड: इंश्योरेंस पालिसी पर बुजुर्ग से ठगे 30 लाख रुपये, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

आजकल आए दिन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला देहरादून से सामने आया है। जहां एक बुजुर्ग ठगी का शिकार हो गये।

जाने पूरा मामला-

जानकारी के अनुसार एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 12 जुलाई 2021 को रायपुर निवासी हरि सिंह रावत ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 20 फरवरी 2019 को एक फोन आया था। जिसमें उन्हें अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर इंश्योरेंस पालिसी पूरी होने पर 70 लाख रुपये बोनस के रूप में देने का झांसा दिया। जिसके बाद उनसे 30 लाख ठग लिए। वही उसके बाद उनके अकाउंट में पैसे नहीं आए। जिसके बाद उन्हें ठगी होने का आभास हुआ।

पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार-

इस मामले पर इश्योरेंस पालिसी पूरी होने पर ज्यादा बोनस देने का झांसा देकर बुजुर्ग से 30 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सोमवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।