March 24, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: सिडकुल हरिद्वार में बनेगा 300 बिस्तर का ई.एस.आई.सी अस्पताल, पढ़िए पूरी खबर

 3,979 total views,  2 views today

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  ने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री  भूपेंद्र यादव, और केंद्रीय राज्य मंत्री श्री रामेश्वर तेली के साथ सिडकुल हरिद्वार स्थित 300 बिस्तरों (50 सुपर स्पेशलिटी बिस्तर) के ई.एस.आई.सी अस्पताल की साईट का निरीक्षण किया।

अस्पताल के संचालन की अनुमति उत्तराखण्ड सरकार को देने की मांग की

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह ईएसआईसी अस्पताल पहले 100 बेड का था, जिसे अब 300 बेड का किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि 15 नवम्बर तक अस्पताल की टेंडर आदि की समस्त औपचारिकताएं पूर्णं कर ली जाएंगी तथा इसका निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। उन्होंने केंद्र सरकार से रूद्रपुर स्थित ई.एस.आई.सी. अस्पताल के संचालन की अनुमति उत्तराखण्ड सरकार को देने की मांग की।

जमीन की व्यवस्था कर ली जाएगी

उन्होंने केंद्र सरकार से कोटद्वार, सितारगंज तथा चम्पावत में भी ई.एस.आई.सी. अस्पताल खोलने का अनुरोध करते हुए कहा कि देहरादून, काशीपुर अस्पताल के लिए जल्द ही जमीन की व्यवस्था कर ली जाएगी।