September 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: विदेश से उत्‍तराखंड आए 490 लोगों ने दिए गलत नंबर, जाने पूरा मामला


उत्तराखंड में अभी कोरोना महामारी का खतरा टला नहीं है। ऐसे में यह खबर सामने आ रही है कि एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्‍तराखंड में विदेश से आए करीब 490 लोग लापता हैं।

विदेश से उत्तराखंड आए 490 लोग लापता-

बताया जा रहा है कि एक नवंबर से 15 दिसंबर तक उत्तराखंड के करीब 1900 लोग विदेश से दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे। हवाई अड्डे पर उन्होंने उत्तराखंड आने की जानकारी दी पर इनमें से 490 लोग अभी तक ट्रैस नहीं हो पाए हैं। इन लोगों ने विवरण में अपना गलत नंबर डाला हुआ है, जिसकी वजह से कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का खतरा बना हुआ है। वही इन लोगों की पुलिस और एलआइयू की मदद से इनकी तलाश हो रही है।

error: Content is protected !!